Online Admission Form
(फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 रहेगी। )

डॉक्टर हेडगेवार छात्रावास में नए छात्रों की प्रवेश परीक्षा के लिए निर्देश :-
👇👇👇👇👇
1- प्रवेश फार्म केवल छात्रों (लड़कों ) के लिए।
2- 14 जनवरी 2025 से प्रवेश परीक्षा के फॉर्म भरे जाएंगे।
3- विद्यार्थी के स्वास्थ्य की पूर्ण जानकारी प्रवेश से पूर्व देना अनिवार्य है।
4- पांचवी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र ही इस फॉर्म को भरने के लिए मान्य होगा।
5- प्रवेश पत्र भरने के लिए छात्र की आयु 10 से 12 वर्ष ही मान्य होगी।
6- प्रवेश पत्र में भरने हेतु सही निर्देश- नाम,जन्मतिथि ,एस आर नंबर, विद्यालय का नाम, प्रधानाचार्य जी का मोबाइल नंबर, आदि।
7- विद्यार्थी चयन की प्रक्रिया एक शिविर के माध्यम से संपन्न कराई जाएगी। जो 14 फरवरी 2025 ( प्रातः11:00 से)16 फरवरी 2025 (शाम 3:00 बजे)तक रहेगी।
8- अभिभावक गण छात्र को परीक्षा के लिए विद्यालय परिसर में ही छोड़कर अपने-अपने घर के लिए प्रस्थान करेंगे।
9- परीक्षा का स्थान राधेश्याम मोरारका सरस्वती विद्या मंदिर माधव कुंज मेरठ ही रहेगा।
10-परीक्षा के लिए निम्नलिखित विषय सम्मिलित है-हिंदी ,अंग्रेजी, गणित,ई वी एस, जी के , रीजनिंग, इत्यादि।
11- सी.बी.स.ई. बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम द्वारा शिक्षा प्रदान की जाएगी ! अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करें
👇👇👇👇👇👇👇👇
छात्रावास संरक्षक यशवीर जी
8439553511
छात्रावास प्रमुख संतराम जी
7017588783
अरुण जी छात्रावास टोली सदस्य
9997401258
("शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसे आप दुनिया को बदलने के लिए उपयोग कर सकते हैं")
धन्यवाद